खगड़िया जिले मांगुर एक ऐसी मछली जिसपर देश में बैन लगा हुआ है. इस मछली को खाने से कैंसर हो जाने की बात कही जाती है. इसी वजह से इस मछली पर बैन लगा हुआ है. लेकिन बैन के बावजूद खगड़िया जिले के सभी प्रखंड के बाजार में खुलेआम मांगुर मछली को बेचा जा रहा है. ना तो किसी कानून का डर है ना किसी प्रशासन की परवाह है. खगड़िया जिले के सभी प्रखंड के मछली बाजार में मांगुर मछली की होड़ लगी हुई है, और जिंदा मछली के नाम पर लोगों को मौत परोसी जा रही है. मांगुर मछली का व्यापार खगड़िया जिले के सभी प्रखंड के मछली बाजार में प्रतिदिन कैंटरो में मछलियों को लाकर बेचा जा रहा है.

Previous articleपरबत्ता मे सड़क पार करने के दौरान मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल, इलाज के दौरान मौत
Next articleदिन- दहाड़े अपराधियों ने लूट के वारदात के दौरान एक महिला को गोली मारकर हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here