क्राइम संवाददाता गुरुदेव कुमार
खगड़िया जिले के 13 अगस्त 1942 का वह दिन जब पूरे देश में देश की आजादी का बिगुल अंग्रेजों के खिलाफ फुंका चुका था, लोग क्रांति के नारे लगा रहे थे की उसी समय खगड़िया के मानसी के दो लाल अमर शहीद- धन्ना माधव जो युवा था उसके ललक ने अंग्रेजों को मार भगाने का आतुल था! महात्मा गांधी ने देश में करो- मरो का नारा दे चुके थे, उस समय अंग्रेजों का एक कार्यालय मानसी रेलवे अधिकारी विश्राम के सामने हुआ करता था, लेकिन वह 13 अगस्त 1942 का दिन जब मानसी क्षेत्र के दो वीर युवा सैकड़ों काफिलों के साथ हाथ में तिरंगा झंडा लेकर मानसी रेलवे अधिकारी विश्राम लय के सामने अंग्रेजों देश छोड़ो, भारत माता की जय घोष की नारे लगाने लगे, जहाँ अंग्रेजों को यह रास नहीं ओर अंग्रेजों सिपाहियों ने भीड़ को तितर- बितर ओर डराने के लिए हवाई फायरिंग किया कुछ लोग तो दूर जाके भाग खड़ा हुए लेकिन अमर शहीद धन्ना- माधव दो वीर सपूत हाथ में तिरंगा लिए हुए आगे वढ़ते रहे ओर अंग्रेज सिपाही के नजदीक आ गया जहाँ अंग्रेंज पीछे होते हुए दोनों युवक पर गोली चला दिया, लेकिन पीछे नहीं हटा ओर अंग्रेजों ने एक एक ओर गोली दाग दिया जहाँ दौनों वीर सपूत अमर शहीद शहीद धन्ना- माधव ने अधिकारी रेलवे विश्रामलय के महज कुछ ही दूरी पर शहीद हो गया! अंग्रेज तो भाग गया! इधर मानसी के कुछ लोगों ने अमर शहीद धन्ना- माधव का स्मारक बनाकर 13 अगस्त को जहाँ याद करते हैं वहीं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस एवं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर याद कर झंडोत्तोलन करते आ रहे हैं! शहीद धन्ना- माधव निर्माण समिति के सचिव सिकन्दर आजाद वक्त का कहना है की माधव सिंह जहाँ पश्चिमी ठाठा पंचायत के व्यख्तियारपुर गाँव का रहने वाले थे तो वहीं धन्ना खुटिया के घरारी गाँव के रहने वाले थे, जो उस समय छात्र जीवन में था! श्री वक्त ने कहा अमर शहीद धन्ना- माधव के स्मारक पर मुर्ति तो स्थापित हो गया लेकिन यह स्मारक आज भी जनप्रतिनिधियों का उपेक्षा का शिकार है! कई बार खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर को पत्र लिखकर स्मारक के जिर्णोधार करवाने का मांग किया गया लेकिन पता नहीं खगड़िया सांसद के कान पर जूं तक नहीं रेंगा, वहीं रेल महाप्रबंधक को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया! सिकन्दर आजाद वक्त ने कहा की उक्त स्थल पर शहीद धन्ना- माधव पार्क निर्माण कराने की जरूरत है! वक्त ने कहा की आज 13 अगस्त को शहादत दिवस मनाया जायेगा! इधर निर्माण समिति के महासचिव अभय कुमार गुड्डू एवं अध्यक्ष छेदी प्र० सिंह ने कहा की शहादत दिवस पर कई लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा! महासचिव ने लोगों से स्मारक स्थल पर 11 बजे दिन में आने का अपील किया

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here