क्राइम रिपोर्टर गुरुदेव कुमार

खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के रामपुर उर्फ रहीमपुर पंचायत के एक गांव मे मारपीट एवं छेड़खानी के मामले मे महिला सही तीन को अभियुक्त बनाया गया है. वही आरोपियों का पहचान (काल्पनिक नाम)बिराजू साह,मुन्नी देवी, अनु उर्फ अमना साह के रूप मे किया गया है. मौके परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पल ने बताया की परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. जांच कर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की लगातार छापेमारी कर रहे हैं लेकिन जल्द ही तीनो को व्यक्ति को गिरप्तार कर लेंगे.

Previous articleLeovegas App_the Best Mobile Casino And Betting Ap
Next articleपरबत्ता ठनका की चपेट मे आने से चार मवेशी सही एक व्यक्ति की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here