खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षत्र के अलग अलग घटना में चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं गिरफ्तार व्यक्तियो का पहचान नयागांव शिरोमणि टोला निवासी चितरंजन सिंह के पुत्र मनोज कुमार सिंह, रामशरण शर्मा के पुत्र कन्हैया कुमार, जोतो सिंह के पुत्र छंगुरी कुमार, नायगांव गोडियासी निवासी रामस्वरूप मंडल के पुत्र श्रीवास्तव कुमार आदि शराब के नशा में पकड़ा गया है। वहीं दूसरी ओर मोजाहिद्दा निवासी लड्डू साह के पुत्र अजित कुमार ने परबत्ता टमटम स्टेंड पर मारपीट के मामला में फरार चल रहा था गुप्त सूचना मिलते ही अजित कुमार को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि सभी व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्याल के अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Previous articleसड़क दुर्घटना मे तीन जख़्मी दो रेफर
Next articleखगड़िया चूहा-बिल्ली के खेल में सड़क पर मौत का तांडव, पैदल चलने वाला भी सुरक्षित नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here