खगड़िया/गोगरी में किसान की हत्या के बाद भीड़ ने एक अपराधी को पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। गोगरी थाना क्षेत्र के उसरी गांव में मंगलवार की रात किसान कामख्या यादव के पुत्र वीर प्रकाश यादव की हत्या की गई थी। जिसके बाद हत्यारोपी को लोगों ने पकड़ लिया और आक्रोशित लोगों ने अपराधी को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर अपराधी को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। वही मंगलवार की देर संध्या में ग्राम- उसरी में एक व्यक्ति को कुछ अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर जख्मी कर देने की घटना प्रतिवेदित हुई थी। इस घटना में व्यक्ति की पहचान वीर प्रकाश यादव, उम्र 45 वर्ष, पे०- कामाख्या यादव, सा०-उसरी, थाना-गोगरी, जिला-खगड़िया हुई है, जिसकी मृत्यु हो चुकी है। साथ ही एक जख्मी हालत में पकड़ाये मुख्य आरोपी संतोष यादव पे०- स्व० हेसाभी यादव, सा०- टीका रामपुर, थाना-मुफस्सिल, जिला- मुंगेर की भी मृत्यु ईलाज के क्रम में हो चुकी है। उक्त घटना का कारण एवं संलिप्त अपराधकर्मियों के बारे में पुलिस के द्वारा पूछताछ कर गंभीरता से सभी बिंदुओं पर इसकी जांच की जा रही है। उक्त घटना का प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Previous articleससुराल जाने के दौरान बेलदौर-मधेपुरा सीमा पर सीने में गोली मार युवक का हत्या कर दी, ससुराल से महज दो किमी की दूरी पर दिघौन के समीप अपराधियों ने गोली मार।
Next articleखगड़िया दुर्गा पूजा में डीजे बजाने पर रहेगी पूर्ण पाबंदी, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here