परबत्ता थाना अंतर्गत मड़ैया ओपी क्षेत्र के मड़ैया बाजार स्थित दवा दुकान मे अवैध ढंग से चल रहे क्लीनिक में गलत इलाज के दौरान सोमवार को एक बच्ची ने दम तोड़ दिया। बाजार में संचालित राजा मेडिकल के संचालक द्वारा गलत दवाई दिए जाने के बाद पीपरा लतिफ पंचायत के वार्ड नंबर 10 के महादलित टोला निवासी संजीव मलिक की पुत्री निर्जला कुमारी की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इधर मामले बिगड़ते देख मेडिकल संचालक जो की इलाके में उमेश डॉक्टर के नाम से प्रसिद्ध है। वह भाग निकले सूचना के बाद पहुंची पुलिस मृत बच्ची के पिता के आवेदन के आधार पर छानवीन शुरू कर दि. इधर शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया। इधर परिजनों ने कहा की दवाई दुकानदार द्वारा गलत इलाज के कारण बच्ची की जान चली गई। मौके पर मृतक बच्ची के पिता ने बताया की उसकी पुत्री रात मे मछली चावल (भात) खायी थी। सुबह जब उठी तो उसे उल्टी दस्त होने लगा। साथ ही बुखार की भी शिकायत की स्थिति खराब देख अपने पुत्री को लेकर मड़ैया बजार स्थित राजा मेडिकल स्टोर पहुंचे। जहां मौके पर उपस्थित डॉक्टर उमेश प्र० चौरसिया ने दवाई दी। जिसके बाद है उसकी पुत्री की स्थिति बिगड़ने लगी तबीयत और खराब होने पर अपनी पुत्री को लेकर दोबारा उपयुक्त डॉक्टर के पास गए डॉक्टर ने बच्ची की स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे डॉक्टर के यहां ले जाने की बात कहने लगा लेकिन कुछ देर के बाद बच्चे की मौत हो गई।

शव को दुकान के आगे रख किया हंगामा, मेडिकल संचालक फरार।
इधर परिजनों ने बताया कि बच्ची की तबीयत खराब होने पर राजा मेडिकल मे इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गया. मेडिकल दुकानदार उमेश प्र० चौरसिया के द्वारा गलत दवाई देने के कारण बच्ची की मौत का आरोप लगाते हुए परिजनों ने बच्ची के शव को रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इधर सूचना मिलते ही मड़ैया ओपी प्रभारी फिरदौस ने मौके पर पहुंच कर दोषी पर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया वही मृतक के पिता मड़ैया ओपी अध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर दवा दुकानदार उमेश प्र० चौरसिया पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। लोग आना है कि स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से गली-गली में खुले गए क्लिनिक मैं आए दिन गलत इलाज के कारण मौत का सिलसिला जारी है।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here