खगड़िया जिले के भरतखंड ओपी क्षेत्र के बुधनगर गांव में 14 नंबर सड़क पर मोटरसाइकिल संतुलन बिगड़ने के कारण दो व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी का पहचान बुध नगर निवासी विलास दास के पुत्र विक्की कुमार एवं पंकज कुमार के पुत्र धीरज कुमार के रूप में किया गया है। वही ग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया. वही धीरज कुमार को परबत्ता सीएससी लाने के क्रम मे उसकी मौत रास्ते मे ही हो गया है. वही दूसरा व्यक्ति का इलाज परबत्ता सीएचसी मे किया जा रहा है। मौके पर तैनात डॉक्टर ने बताया की धीरज कुमार को देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया है.वही दूसरी व्यक्ति विक्की कुमार को इलाज किया गया है उसका स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया। मौके पर भरतखंड ओपी प्रभारी ने बताया कि धीरज कुमार का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भी दिया गया पोस्टमार्टम के बाद सब को उनके परिजन को सौंप दिया जाएगा।

Previous articleशादीशुदा महिला और युवक को पीटा, अब केस उठाने की मिल रही दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी, अपराधी खुलेआम गांव में घूम रहे विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल
Next articleअपराधियों ताण्डव इतना वढ़ गया है की पुलिस नकेल कसने में पूरी असफल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here