खगड़िया जिले के मड़ैया ओपी क्षेत्र के पुरानी मदरसा स्थित तालाब मे डूबने से एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गया है. मृतक बच्ची का पहचान पिपरालतीफ पंचयात निवासी दीपक तांती की 3 वर्षीय पुत्री दीपिका कुमारी बताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि दीपिका कुछ बच्चें के साथ खेलने के दौरान वह तालाब मे लुढ़क गई और वह गहरे पानी मे चला गया घर का काम काज निपटाकार उनकी माँ दीपिका को घर मे नहीं देख खोज वीन करने लगी कही अता पता नहीं देख तालाब की ओर गया खोज बिन बाद बच्ची का शब तालाब से निकला गय. मौके पर घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दिया सूचना बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया करने लगे वही मड़ैया ओपी प्रभारी विजय सहनी ने बताया की कानूनी प्रक्रिया बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया गया.

Previous articleपरबत्ता:- सांप काटने से बच्चे कि मौत संदेह के घेरे में
Next articleBonus Endirimler Təhsil Portal

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here