खगड़िया/परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी पंचायत मे सोमवार की देर शाम को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने से एक व्यक्ति जख़्मी हो गया है. वही जख़्मी व्यक्ति का पहचान बवराहा निवासी सुनील यादव के पुत्र चन्दन कुमार के रूप मे किया गया वही स्थानीय ग्रामीणों के सहियोग सर इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया. मौके पर जख़्मी व्यक्ति चन्दन कुमार ने बताया गुलशन कुमार सहित अन्य व्यक्ति मिलकर वराबर रास्ते को लेकर मारपीट करते रहा है मौके पर तैनात डॉ आशुतोष कुमार ने बताया की जख़्मी व्यक्ति का इलाज किया गया है इलाज के बाद जख़्मी व्यक्ति को घर मे दिया गया है

Previous articleवास की जमीन लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट मे दो जख़्मी एक रेफर
Next articleखगड़िया पहले की मारपीट, करंट लगाकर ईंट से सिर कुचला, विरोध में सड़क जाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here