खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के परबत्ता नगर पंचायत के बगल मे उत्तर इंद्रानगर रूपोहाली गांव मे भीषण ठंडी आलाव के लिए लकड़ी काटने के दौरान वृक्ष का टहनी गिराने से जख़्मी हो गया है। वही जख़्मी युवक का पहचान मोहन चौरसिया के पुत्र निरंजन कुमार चौरसिया के रूप मे किया गया है। मौके स्थानीय लोगो के सहियोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया। वही पर तैनात डॉ विनय कुमार विमल ने बताया की जख़्मी युवक का इलाज किए गया है लेकिन बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Previous articleआपसी रंजेश मे दो पक्षों के बीच मारपीट महिला सहित चार जख़्मी एक रेफर
Next articleआग तापने के दौरान वृद्धि महिला झूलसी रेफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here