खगड़िया में अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति के साथ लूटपाट कर पीट -पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर देने के शुक्रवार की देर शाम उक्त व्यक्ति की इलाज के दौरान बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान गोगरी अनुमंडल अंतर्गत मड़ैया थाना क्षेत्र के पिपरालतीफ पंचायत के वार्ड संख्या 15 निवासी भूमी साह के 50 वर्षीय पुत्र प्रमोद साह के रूप में हुई है। पुलिस ने करवाया था भर्ती बताया जाता है कि प्रमोद साह एक दिन पूर्व अपने साढू के घर शादी समारोह में शामिल होने भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना अंतर्गत नारायणपुर गांव गए थे। गुरुवार को देर शाम शादी समारोह से वापस ट्रेन से पसराहा स्टेशन पर ट्रेन से उतरे थे। उनके परिचित रिश्तेदार ने मड़ैया जाने वाला ऑटो पर बैठा दिया था। मगर देर रात तक जब घर नहीं लौटे तो उनके परिजन ने उनके मोबाइल पर संपर्क साधने की कोशिश किया। लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ बताया जा रहा था। इधर प्रमोद शुक्रवार की अहले सुबह जमालपुर- मडैया सड़क मार्ग में हाहाधार के समीप सड़क के किनारे गड्ढे में अचेत अवस्था में पाए गए। इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा गोगरी थाना को दी गई। तब मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप घायल अचेतावस्था में उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक दिया गया था वहीं पहचान के लिए गोगरी थानाध्यक्ष ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। मड़ैया थानाध्यक्ष विजय साहनी ने उक्त व्यक्ति की पहचान कर गोगरी थानाध्यक्ष को जानकारी दी। परिजन को सुबह करीब 10 बजे सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी सूचना मिली। सूचना मिलते ही परिजन देखने के लिए सदर अस्पताल पहुंच गए। जहां से अचेत अवस्था में रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान देर शाम उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि प्रमोद साह के शरीर पर जख्म के कई निशान है। ऐसा प्रतीत होता है कि इनके साथ मारपीट एवं छिनताई की घटना हुई है। मारपीट कर मोबाइल एवं नगदी रुपए छीन लिया गया और बेहोशी की हालत को देखकर इसे अन्य जगह पर सड़क के किनारे फेंक दिया गया।

Previous articleपरबत्ता युवक के साथ मारपीट करने का विडिओ सोशल मिडिया पर वायरल
Next articleपरबत्ता टेम्पू से ठोकर लगने से बच्चा जख़्मी रेफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here