खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अलग अलग क्षेत्र कही जमीनी विवाद तो कही आपसी विवाद मे जमकर मारपीट किया गया है. वही घायलों का पहचान कुल्हाड़ीया निवासी गोपाल मियां की पत्नी हसीना खातून एवं दो पुत्र शहजाद आलम एवं सरफराज आलम, मोजाहिदा गांव निवासी श्रवन साह की पत्नी अंजली कुमारी, खिलाड़ी गांव निवासी कामदेव यादव के पुत्र अखिलेश कुमार यादव के रूप में किया गया है वहीं घायलों का इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है की कुल्हाड़ीया गांव के इरसाद आलम एवं परिवार वाले ने डायन कह कर हसीना खातून के साथ मारपीट करने लगा। वही दूसरी ओर मोजाहिदा गांव मे जमीनी विवाद को लेकर मारपीट कर किया घायल वही सोनु साह एवं पत्नी आदि किया मारपीट तीसरी ओर खीराडीह गांव के पास जोत के जमीन को लेकर जमकर मारपीट किया गया है। मौके पर परबत्ता प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया की सभी घायलों का इलाज किया गया है जिसमे की कुल्हाड़ीया निवासी हसीना खातून एवं मोजाहिदा निवासी अंजली कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है। मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया की महिला सहित सभी व्यक्ति को इलाज के लिए भेजा गया है। वही लिखित आवेदन देंगे तो दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई किया जाएगा।

Previous articleEgr Marketing & Innovation Honours 2023 Winner
Next articleपुलिस ने अपहरण युवती को परबत्ता बस स्टैंड से किया बरामद भेजा गया न्यायालय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here