खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड मे विकास कि गंगा वहाने वाले सांसद चौधरी महबूब अली कैसर को क्षेत्र दौरा के समय परबत्ता प्रखंड के समाजिक कार्यकर्त्ता सौरभ कुमार के द्वारा 10 सूत्रों कि मांग को लेकर परबत्ता प्रखंड मुख्यालय के पुराने प्रखंड कार्यालय में संचालित श्री एलडी निर्माण सह हमारा परबत्ता गारमेंट्स उद्योग का विज़िट करने पहुँचे स्थानीय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर लिए पहुंचे थे। मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता सौरव कुमार ने अपने 10 सूत्रों की मांग को लेकर माननीय सांसद को प्रखंड के क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य एवं शिक्षा से संबंधित कई मांगों को लेकर पत्र सोपे थे जहां आज उनकी सपना पूरा होने का कगार पर पहुंच गया है। सामाजिक कार्यकर्ता सौरव कुमार ने बताया कि कुलहरिया से भोरकाठ सड़क का निर्माण, महेशलेट मोड़ से सलारपुर हाई स्कूल तक के लिए सड़क का निर्माण, करना से कोलावाड़ा के लिए सड़क के निर्माण कार्य में प्रगति ,कोलवारा में लगभग मृतप्राय हो चुके हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मे डॉक्टरों की नियुक्ति होने पर प्रशन्नता जाहिर किया।वहीं सलारपुर में अवस्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर मेंअब ब कोई डॉक्टर के नियुक्ति एवम इलाज की व्यवस्था नहीं होने पर दुःख जताया उन्होंने बताया कि दियरा क्षेत्र के लोगों को अब भी दवा इलाज के लिए कठिनाई का सामना करना पर रहा है। उन्होंने स्थानीय सांसद एवं मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग जयंत कुशवाहा के प्रति आभार जताया।

Previous articleपरबत्ता नल जल योजना को सुचारू रूप से चलाने हेतु प्रशिक्षण
Next articleखगड़िया उत्पाद मचाते हुए चार शराबियों को चौथम पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा गया जेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here