खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के कुछ है दुरी पर करना गांव स्थिति है.जहाँ अपराधियों के द्वारा घटनाओं के बाद भी प्रशासन कुछ नहीं कर पाते है एक बार फिर अपराधियों ने एक विवाहित महिला की हत्या कर शव एवं किशोर बच्चे को गायब करने का मामला प्रकाश में आया हैं। यह घटना पुरानी सभी घटनाओं को ताजा कर दिया है. वही मृतक का पहचान करना गांव निवासी इंद्रदेव सिँह के पुत्र संजीत सिँह कि 28 वार्षिय पत्नी वबिता देवी वही 05 वार्षिय पुत्र सत्यम कुमार के रूप मे बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि मंगलवार कि देर दोपहर करीब 11:00 बजे विवाहित महिला ने अपने माँ से सोमवार कि देर रात हुए घटना को बताते हुए कहा कि माँ पिता जी को जल्द से जल्द भेजो नहीं तो ये लोग हमारी हत्या कर देगा जब तक विवाहित महिला के पिता अलौली से परबत्ता पंहुचा तब तक मे महिला कि हत्या कर उसके पुत्र को गायब कर दिया है.वही परबत्ता थाना क्षेत्र के करना गांव निवासी इंद्रदेव सिँह के पुत्र संजीत सिँह एवं खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र क्व अलौली निवासी अर्जुन सिँह कि पुत्री वबिता देवी के हिन्दू रीती रिवाज़ के 2016 मे शादी हुआ साथ घर का सभी सामान दिया गया है. वही बताया जा रहा है कि लड़की पक्ष के कहना है कि हमें मोटरसाइकिल के लिए आपस मे वार वार लड़ाई करते थे आज विवाहित महिला को मौत के घाट उतार दिया है. वही घटना को लेकर गांव मे सनसनी के तरह क्षेत्र मे फेल गया. वही परबत्ता पुलिस को सूचना मिलते है जब तक मे पुलिस मृतक के घर पर हुआ तब तक मे शव एवं बच्चे को लेकर घर से निकल पड़े थे.वही परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल सहित एक दर्जन फोर्स विवाहित महिला का शव खोजने अगुवानी गंगा घाट एवं खनुवा राका घाट लगार घाट एवं सलारपुर दियारा क्षेत्र मे काफी खोज बिन करने के बाद भी विवाहित महिला का शव खोजने मे स्थानीय पुलिस नाकाम है. मौके पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि पुलिसिया कार्रवाई किया जा रहा है जल्दी इस मामले को उजागर कर देंगे। वही एनडीआरएफ टीम को सुचना दिया गया है उनके द्वारा शव को सभी गंगा घाट मे खोजबीन किया जाएगा इस घटना को लेकर डॉग स्कॉट को भी सूचना दिया गया है।

Previous articleकही जमीन तो कहे करेंट से जख़्मी दो रेफर
Next articleगुस्से में युवक ने रेलवे पुल के ऊपरी हिस्से पर चढ़ गया थोड़ी सी चूक की वजह से दुर्घटना कि संभावना

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here