खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के वीते माह 18 फरवरी को देर सुबह 09:00 बजे नयागांव शिरोमणि टोला गांव निवासी अशोक रजक के पुत्र संतोष कुमार अपने मौसैरा भाई सौरभ कुमार के साथ मोटरसाइकिल सवार होकर संतोष कुमार अपने घर नायगांव आ रहे थे लेकिन लगार व परबत्ता आने के कर्म में एक टेंम्पू से धक्का लगने से संतोष कुमार को घटना स्थल पर ही मौत हो गया वही दूसरी ओर जख़्मी सौरभ कुमार इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया था जहाँ स्थिति को नाजुक देखते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। वही इस घटना मे टेम्पू चालक का पहचान बड़ी लगार निवासी राजनीती यादव के पुत्र अंकित कुमार उर्फ अंकित यादव के रूप मे किया गया है। मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया की टेम्पू चालक का पहचान कर अंकित कुमार उर्फ अंकित यादव को गिरप्तार कर न्यालय के अभिरक्ष मे भेज दिया गया है।