खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के कबेला गांव के पास शराब के नशे में बुलेट मोटरसाइकिल से एक वृक्ष से टकराने से एक व्यक्ति को घटनास्थल पर ही मौत हो गया जिसमें कि दूसरा जख्मी हो गया है. मृतक का पहचान माधवपुर निवासी रामसेवक प्रसाद सिंह के पुत्र कुंदन कुमार सिंहे एवं वही जख़्मी का पहचान माधवपुर निवासी कटिमन सिंह के पुत्र बाबू साहेब के रूप में किया गया है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है की देर रात को को एक साथियों के साथ शराब पीकर ससुराल निकले थे जिसमें अपने गांव से निकलते ही कबेला पंप के पास पहुचे जहां वृक्ष में जोरदार टक्कर दे दिया के मौके पर एक व्यक्ति को स्थल पर ही मौत हो गया पीछे बैठे व्यक्ति जख्मी हो गया वही ग्रामीणों की सहायता से जख्मी को इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया मौके पर तैनात डॉ राजीव रंजन ने बताया कि जख्मी का इलाज किया जा रहा है इलाज के बाद पुलिस को सोप दिया गया. इधर मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि सव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया जख्मी का बयान लिया जा रहा है. बयान के बाद आगे की कार्रवाई क्या जाएगा।