बिहार मे श्रावण माह की पहली सोमवारी के दौरान कांवरिया की सुविधा को लेकर शनिवार को एसडीओ अमन कुमार सुमन, प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, सीओ अंशु प्रसून अगुवानी गंगा घाट का निरीक्षण किया. साथ ही बस स्टैंड एवं धर्मशाला का भी निरिक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने गंगा के बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर बैरिकेडिंग का निर्देश दिया. साथ ही यात्री पड़ाव, धर्मशाला एवं स्टैंड में साफ-सफाई से लेकर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था अति शीघ्र करने का निर्देश स्थानीय पदाधिकारियों को दिया. वहीं पदाधिकारियों ने बताया कि अगुवानी गंगा घाट पर एसडीआरएफ के जवान की तैनात रहेंगे. साथ ही पुलिस एवं महिला बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रहेंगे. सावन माह शुरू होते ही कांवरिया का जत्था देवघर जाने के लिए अगुवानी गंगा घाट होते हुए सुल्तानगंज पहुंचने लगते हैं. साथ ही सोमवार को जल चढ़ाने के लिए रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसिद्ध उत्तरवाहिनी अगुवानी गंगा घट से जल भरकर दरभंगा के कुशेश्वर स्थान, भागलपुर जिले के मड़वा स्थित ब्रजलेश्वर धाम, मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर स्थान, सहरसा के बाबा बटेश्वर धाम व खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड स्थित बाबा फुलेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए निकल पड़ते हैं. जिसको लेकर रविवार को ही अगुवानी में कांवरियों का जमावड़ा लगने लगता है.

Previous articleदूकानदार पर ऊपर चलाया गोली लेकिन बाल बाल बचे,भाई सीएचसी मे भर्ती
Next articleLeovegas Coupons & Offers: Get Upto Rs 80, 500 Welcome Bonus, Promo Codes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here