खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र मे वीते माह 19 मार्च को डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी संजय चौधरी के हत्या उसके ही बासा पर छः आरोपी ने दिया था घटना को अंजाम वही इस घटना मे मृतक के संजय चौधरी के भाई सुधीर चौधरी ने परबत्ता थाना मे लिखित आवेदन देकर मामला र्दज था। वही परबत्ता पुलिस को गुप्ता सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर छापमारी करने के लिए नायगांव राजपूत टोला निकले जिसके बाद नायगांव राजपूत टोलानिवासी लगीना सिँह के पुत्र रिकू सिँह को पुलिस मे गिरप्तार कर लिया है। मौके परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया की संजय चौधरी हत्या कांड के मामला मे छः व्यक्ति को आरोप बनाया गया है जिसमे की रिंकू सिँह को गिरप्तार कर न्यायलय के अभिरक्ष मे भेज दिया गया है इसके बाद इस घटना मे फरार चल रहे सभी आरोपी को जल्द से जल्द गिरप्तार कर लेंगे।