खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के खीराडीह गांव के पास सड़क पर सफर करने के दौरान महिला घायल हो गया है। सूत्रों के अनुसार घायल महिला कि पहचान खीराडीह गांव निवासी जयराम शर्मा की 45 वर्षिया पत्नी गीता देवी के रूप मे बताया जा रहे है.वही स्थानीय लोगो के सहयोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया है. मौके पर तैनात डॉ कुमार आशुतोष एवं जिएनएम देविंदर कुमार आदि ने घायल महिला को इलाज कर घर भेज दिया है.

Previous article¿opiniones Y Comentarios De 1xbet Perú? Entérate Sobre Tod
Next articleबागमती नदी में डूबने से एक बच्चे कि मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here