खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के परबत्ता एवं लगार के बीच एक युवक अपने मोटरसाइकिल से लगार जा रहे थे इसी बीच मोटरसाइकिल का असंतुलन हो युवक सहित मोटरसाइकिल गड्डे मे जा गिरा. वही जख़्मी युवक का परबत्ता निवासी परबत्ता निवासी अबोध साह के पुत्र राहुल कुमार के रूप मे किया गया है मौके स्थानीय लोगो के सहयोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया. मौके पर तैनात प्रभारी डॉ धर्मेंद्र कुमार चौधरी ने बताया की इलाज कर स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।