खगड़िया लोकसभा के अंतर्गत पड़ने वाले वालों सरकारी स्कूलों की समस्याओं की ओर शिक्षा मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से मिलकर उन्होंने आवेदन दिया जिसमें कहा कि बहुत से ऐसे विद्यालय हैं जिनका बिल्डिंग जर्जर अवस्था में है या जहां जमीन राज्यपाल के नाम से डोनेट करने के बावजूद वे स्कूल अपने अस्तित्व में नहीं आ पाया है। भाजपा नेता सह जिला सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य ने उनके हवाले से बताया कि ऐसी जगहों पर बिल्डिंग भवन निर्माण कराकर बच्चों की शिक्षा व स्कूल मे संपूर्ण संसाधनों की व्यवस्था करने की मंाग की गई। जिस पर पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि इसकी रूपरेखा तैयार करवायी जा रही है। जिस स्कूल पास जमीन है वहां पर रूम जर्जर अवस्था में है तों भवन निर्माण जल्द कराए जाएंगे। जहां राज्यपाल के नाम से जमीन उपलब्ध है वहां कोई स्कूल का भवन पूर्व से निर्माण नहीं है वहां भी जल्द ही भवन निर्माण होगा। सांसद जिस अनुमंडल में डिग्री कॉलेज नहीं है वहां पर डिग्री कॉलेज खोलने की व्यवस्था की मंाग की। जिस पर शिक्षा मंत्री ने बताया कि जमीन उपलब्ध कराकर जिला से प्रस्ताव विभाग को भेजें। साथ ही जिस भूमि दाता के द्वारा जमीन दी गई उसके नाम से ही डिग्री कॉलेज खुलवाए जाएंगे। सांसद ने वैसे मिडिल स्कूल जहां बच्चों के बैठने के लिए बेंच व डेक्स उपलब्ध नहीं है वहां उपलब्ध कराने की मांग की।

Previous articleइंजीनियर नीलेश कुमार की मौत,तीन घंटे तक महेशखूंट व अगुवानी पथ को जाम
Next articleGraj W Kasynie Bez Rejestracji 2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here