खगड़िया जिले के पसहारा थाना क्षेत्र के पितोझया ढाला के पास एनएच 31 पर सड़क हादसे मे पति एवं पत्नी की मौत एवं पुत्र जख़्मी हो गया  है सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है की मृतक का पहचान भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र गोविंदा ताती एवं पत्नी चांदनी कुमारी वही जख़्मी पुत्र आशीष कुमार को पसहारा पुलिस की सहयोग से इलाज किया जा रहा है। मौके पर पसहारा थाना प्रभारी अमलेश कुमार ने बताया  की शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए  खगड़िया भेज दिया गया है वही मृतक के पुत्र बुरी तरह जख़्मी हो गया था सुचना  मिलते ही पुलिस ने जख़्मी आशीष कुमार इलाज के लिए खगड़िया लगाया गया. परिजनों को सूचना  दिया गया  आने के बाद शव को उनके परिजनों को दे दिया जाएगा।

Previous articleनिजी नर्सिंग होम महिला की मौत, जिला प्रशासन के आदेश दो नर्सिंग होम किया गया सील
Next articleभरतखंड बेखौफ बंदूक बाली दुल्हन की वीडियो हुई वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here