खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के डुमरिया बुजुर्ग गांव के पास बाबू लाल हजारी के घर के सामने बनी झोपड़ी में तीन व्यक्ति बैठ कर बड़ी घटना को अंजाम देने का फिराक में था. जहाँ परबत्ता पुलिस को गुप्ता सुचना मिलते ही छापेमारी टीम गठित कर छापमारी के लिए पहुचे जिसके पता चला की एक झोपड़ी में ये लोग छिपे हुए हैं. वही झोपड़ी में पुलिस ने छापेमारी के दौरान डुमरिया बुजुर्ग निवासी स्व रामजी चौधरी के पुत्र सूरज कुमार, पंडित कुमर के पुत्र गौरव कुमार, बाबू लाल हजारी के पुत्र दीपक कुमार को गिरप्तार कर लिया है. वही परबत्ता पुलिस ने सूरज कुमार के कमर से एक देशी कट्टा एवं पैकेट से दो जिन्दा कारतूस वारामद किया हैं. इधर दूसरी और दीपक कुमार का परबत्ता थाना में अपराधिक इतिहास है जिसमे की दर्जनों मामला दर्ज है. वही तीसरी ओर एनबिडब्लू के आरोपी को गिरप्तार कर लिया हैं जिसका पहचान लगार निवासी धर्मवीर यादव के पुत्र राजपति यादव के रूप में किया गया है.मौके पर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार पाल, पीके राही, रणधीर कुमार, संजय कुमार, आदि पुलिस बल थे. वही धर्मेन्द्र कुमार पाल ने बताया की सभी गिरप्तार व्यक्ति को न्यायालय के अभिरक्ष में भेजा दिया गया है

Previous articleहथियार के साथ तीन व्यक्ति गिरप्तार बड़ी घटना को अंजाम देने का फिराक में थे
Next articleउज्जवल भारत उज्जवल भविष्य’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन,भारत सरकार एवं बिहार सरकार के द्वारा किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here