खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के देवठा चौक के समीप एनएच- 31 पर मंगलवार को आेवटेक के दौरान पीछे से हाइवा के टक्कर मारने से सड़क बनाने वाले पेवर मशीन के चालक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान नालंदा जिले लाखीचक निवासी दंगल गोप के पुत्र विनोद कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पसराहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीच सड़क से छतिग्रस्त वाहन को हटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के भाई पप्पू कुमार ने बताया कि मेरा भाई एनएच 31 पर सड़क मेटेंनस का काम सतीशनगर से करते हुए आगे पसराहा की तरफ जा रहा था। हमलोग कुछ दूरी पर पीछे से आ रहे थे। इस दौरान पीछे से अचानक एक हाइवा ने पेवर मशीन में टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि पेवर मशीन करीब 15 फीट नीचे गहरे गड्ढे में जाकर पलट गई और चालक के नीचे दबने से मौत हो गई। जबकि घटना के बाद मौके से हाइवा चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेजा गया है, जबकि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Previous articleअज्ञात शव की हुई पहचान:पति ने कहा- तांत्रिक ने पत्नी की हत्या कर गढ्ढा में फेंका, सावन में तीर्थयात्रा के दौरान हुई थी जान पहचान
Next articleपरबत्ता में छेड़खानी के विरोध पर घर में घुसकर मारपीट:आधे दर्जन लोग जख्मी, जांच में जुटी पुलिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here