हिन्दी कहानी एक रचना है, जो जीवन के किसी एक अंग या मनोभाव को प्रदर्शित करती है । कहानी सुनने, पढ़ने और लिखने की एक लम्बी परम्परा हर देश में रही है; क्योंकि यह मन को रमाती है और सबके लिए मनोरंजक होती है। आज हर उम्र का व्यक्ति कहानी सुनना या पढ़ना चाहता है यही कारण है कि कहानी का महत्त्व दिन-दिन बढ़ता जा रहा है। हर कहानी का अपना एक अलग उद्देश्य होता है कुछ कहानियाँ हमे कोई सिख प्रदान करती है, कुछ हमे मनोरंजन कराती है, कुछ जीवन के संघर्ष के बारे में बताती है तो कुछ हमे धार्मिक बातों की ओर ले जाती है ।

Previous articleपरबत्ता:- वृक्ष पर चढ़ बांस खींचना पड़ा महगा, युवक वृक्ष से गिरने से स्थिति गंभीर
Next articleमोरकाही:- दियारा क्षेत्र में बदमाशों ने किया अंधाधुंध फायरिंग एक युवक को गोली लगने से जख्मी रेफर

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here