खगड़िया में बीते दिन मंगलवार जिला स्तरीय कला उत्सव में स्कूली छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिता को अपने अपने कला का खूब प्रदर्शन किया। चयन प्रतिभागी अब प्रमंडलीय प्रतियोगिता में भाग लेने भेज जाएगा वही इस कार्यक्रम जेएनकेटी इंटर स्कूल के सभागार में बिहार शिक्षा परियोजना जिला कार्यालय की देखरेख में हुई है प्रतियोगिता का उद्घाटन एसएसए के संभाग प्रभारी अमरनाथ गुप्ता, जेएनकेटी स्कूल के प्रधानाचार्य सोनी कुमारी, निर्णायक मंडल के संजय ठाकुर,अनुभूति कुमारी, परिचेत कुमारी, राकेश कुमार, विपिन कुमार, विद्यानाथ आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता में लोक संगीत में सीएस हाई स्कूल माड़र की कविता कुमारी प्रथम स्थान पाई. जिसमे की लाल बाबू इंटर स्कूल की विनीता कुमारी द्वितीय स्थान व जनता हाई स्कूल मानसी की साक्षी ठाकुर तीसरे स्थान पर रही। इधर शास्त्रीय संगीत में प्लस टू स्कूल भरतखंड के आकाश कुमार सहित गीतांजली कुमारी, व काजल कुमारी, चयनित की गई। लोक नृत्य में करीना, उच्च विद्यालय कन्हैयाचक परबत्ता प्रिया व लक्ष्मी कुमारी तीसरे स्थान पर मूर्ति कला में रितिका कुमारी, बालक प्रतिभागी मे राजहंस कुमार केसरी अमरजीत और संतोष कुमार अपने बेहतर प्रदर्शन से चयनित हुए।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here