खगड़िया/बेलदौर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बाइक सवार युवक को गोली मारकर उनकी बाइक लेकर फरार हो गए. बुधवार को बदमाशों ने पुरानी जीरोमाइल के समीप घटना को अंजाम दिया है. गोली लगने से युवक जख्मी हो गया और उनकी सफेद रंग की यामाहा आर 15 नई मोटरसाइकिल लेकर बदमाश फरार हो गए. घायल युवक जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता गांव के संजय साह के पुत्र 25 वर्षीय राहुल कुमार बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार युवक बछौता से बेलदौर अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहा था. इसी दौरान पुरानी जीरोमाइल के समीप बिजली ग्रिड के पास दो बदमाशों ने उनका पीछा करते हुए पहुंचे और हथियार दिखाकर उन्हें रोका. बताया जाता है कि युवक बदमाशों की मंशा को भांप गया और उनकी बदमाशों के साथ बकझक हो हुई. इसी क्रम में बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और बाइक लूट चलते बने. इधर गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना बेलदौर थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर एंबुलेंस भेजा और घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया. उधर बेलदौर थाना की पुलिस बदमाशों की पहचान करने के प्रयास में जुट गई है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.

Previous articleजिला स्तरीय कला उत्सव में स्कूली छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिता को अपने-अपने कला का खूब प्रदर्शन
Next articleखगड़िया 631 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, ऑटो जब्त, ओर गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here