खगड़िया/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र से बिहार माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा 2024 में छात्र एवं छात्राओं ने प्रखंड टॉपर बनकर परचम लहराया है; शनिवार को जारी हाईस्कूल परीक्षा के परिणाम में भी उसी उच्च विद्यालय का छात्र एवं छात्राओं ने प्रखंड टॉपर बना है। अब परिणाम आने की सूचना के साथ ही परीक्षा में शामिल क्षेत्र के सभी छात्र छात्राओं की धड़कनें तेज हो गईं। हालांकि कुछ छात्र छात्राएं अपने परिणाम को लेकर पूरी से आश्वस्त थे। लेकिन ज्यादातर छात्र छात्राओं की स्थिति एक जैसी ही थी।उनके सगे संबंधी ऑनलाइन परिणाम देखने की कोशिश में जुट गए। पहले तो प्रखंड में टॉपरों को लेकर कई नामों में उतार चढ़ाव दिखा। लेकिन देर शाम तक स्थिति साफ़ हो गई, वहीं प्रखंड के विज्ञान में टॉप कुल्हड़ीया गांव निवासी सुशील साह के पुत्र दिलखुश कुमार ने 444 अंक, डुमरिया खुर्द निवासी कमल कुमार राय के पुत्र अंकित कुमार 431 अंक, परबत्ता निवासी दिनेश मंडल के पुत्र सूरज कुमार 419 अंक, मो• फूलो के पुत्र मो• आशिफ 417 अंक, नयागांव निवासी बुलो तांती के पुत्र सौरभ कुमार 418 अंक, मो•जाहिर अली के पुत्र निघत खातून 413 अंक, डुमरिया बुजुर्ग निवासी सनोज सिँह के पुत्र सोनम कुमारी 413 अंक, 8वा स्थान डुमरिया बुजुर्ग निवासी ललन सिंहे के पुत्री श्रीष्टि कुमारी 405 अंक प्राप्त कर गांव का नाम रौशन किया है। इनके अलावा भी अन्य छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वहीं टॉपर्स छात्र-छात्राओं को क्षेत्र के सभी बुद्धिजीवियों द्वारा बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी जा रही हैं।