खगड़िया/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के परबत्ता नगर पंचायत मोजाहिदपुर गांव के समीप टोटो पलटने से एक महिला जख़्मी हो गया हैं। वही जख़्मी महिला को इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया है। इधर जख़्मी महिला की पहचान मोजाहिदपुर गांव निवासी अखलेश साह की 45 वार्षिय पत्नी उषा देवी के रूप बताई जा रही हैं। मौके पर तैनात डॉ आशुतोष ने बताया की जख़्मी महिला का इलाज किया गया है इलाज के बाद बेहतर इलबके लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।