खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के करना गांव मे विवाहित महिला कि शव एवं उसके पुत्र को खोजने मे परबत्ता पुलिस नाकाम साबित हुए हैं. वही अलौली निवासी अर्जुन सिँह कि पत्नी प्रमिला देवी ने अपने पुत्री कि हत्या करने के मामले मे महिला सहित पांच व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है. वही आरोपियों का पहचान करना निवासी ससुर-इंद्रदेव सिंहे पत्नी गीता देवी ,भेसर- रौशन कुमार सिँह एवं पत्नी अंजली देवी एवं मृतक के पति संजीत सिँह को आरोपि बनाया गया है. वही प्रमिला देवी ने परबत्ता पुलिस से मृतक वबिता देवी के पुत्र बच्चे सत्यम कुमार को वरामद के लिए गुहार लगाए। इधर मौके पर शव को खोजने के लिए एसडीआरएफ टीम लगार दियारा क्षेत्र गंगा के उप धारा मे खोज किया लेकिन यह टीम भी असफल रहे. सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि गंगा नदी के ऊपरी हिस्से मे ताज़ा सिंदूर का पैकेट एवं जमीन पर भी लगा हुआ सिंदूर मिला है. दो व तीन एसडीआरएफ टीम ने सुंदर लगे हुए जमीन को देखते हुए उसके सीधे गंगा नदी में खोजबीन किया लेकिन सफल नहीं हो पाया इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शव को तेज उप धारा में देने के बाद शव को एसडीआरएफ टीम नहीं खोज पाए। मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि मृतक के मां प्रमिला देवी के द्वारा लिखित आवेदन पर परबत्ता थाना कांड संख्या 305/22 मे महिला सहित पांच व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है. जल्द से जल्द सभी व्यक्ति को गिरप्तार कर लेंगे।

Previous article24 घंटे के बीत गए विवाहित महिला का शव एवं पुत्र को खोजने मे पुलिस असफल रहे
Next articleपरबत्ता :- अलग-अलग घटना मे एक दर्जन जख़्मी कई रेफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here