खगड़िया/परबत्ता थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में बीते दिन शनिवार कोदेर शाम करीब सात बजे दो पक्षों के बीच मारपीट में चार व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया हैं. वही स्थानीय लोगो ने बताया की घटना का कैसे हुआ शर्मा टोला में विवादित जमीन पर सड़क बनाने को लेकर मिट्टी भराने का कार्य शांति पूर्ण तरीके से हो रहा था। मिट्टी भराने के कार्य में बार – बार सड़क पर जाम लग रहा था ! जाम से आवागमन करने वाले लोगो को काफी परेशानी हो रहा था ! जाम से परेशान कुल्हड़िया गांव के ही आम बिकेता से शर्मा टोली के लोगों के साथ कुछ कहा सुनी हो गया और उस दौरान आम विक्रेता से शर्मा टोली के कुछ लोग ने अभद्र व्यहार की ! आम विक्रेता अपने – आप को अकेले देख कर चुप – चाप अपने घर चला गया। एक घंटे बाद आम बिकेता पांच व दस समर्थक के साथ लाठी -डंडे चाकू से शर्मा टोली सड़क पर स्थानीय लोगो पर हमला बोल दिया ! जिस हमले में शर्मा टोली के युवक घायल सहित सात युवक जख़्मी हो गाया हैं। जख़्मी व्यक्ति का पहचान कुल्हड़िया निवासी पवन कुमार, सौरभ कुमार, बिट्टू कुमार मिथलेश कुमार, श्याम रंजन, रवि रौशन, आरीफ आलम आदि जख़्मी के रूप में किया गया हैं. वही पवन कु शर्मा को स्थिति में सुधार नहीं होने के कर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। इधर बताया जाता हैं की पवन शर्मा के द्वारा लिखित आवेदन पर कुल्हड़िया निवासी बचनदेव सहनी के पुत्र रवि कुमार एवं मो आरीफ के पुत्र मो एजाज वही दूसरी ओर मो एजाज के द्वारा लिखित आवेदन पर कुल्हड़िया निवासी स्व केदार शर्मा के पुत्र पवन शर्मा, कम्पनी तिवारी के पुत्र मिथलेश कुमार तिवारी आदि पर मामला दर्ज किया गया हैं। मौके पर डीएसपी मनोज कुमार ने बताया की दोनों पक्षों के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है जिसमे की दोनों पक्षों से दो व दो व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरप्तार कर लेगे।

Previous articleपरबत्ता दो ट्रक के डाला के बीच फ़सने के बाद एक व्यक्ति को मौत
Next articleपरबत्ता नगर पंचायत में राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य को जोड़ने पर जोड़ दिया जा रहा है, स्थानीय लोगो खुशी खुशी से राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य बन रहें हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here