खगड़िया/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र मे एक पीडीएस डीलर द्वारा आधी रात को सरकारी चावल की कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने चावल की बोरियों को कालाबाजारी के लिए ले जाते वक्त डीलर को पकड़ लिया। मौके पर पुलिस को बुलाकर चावल सहित डीलर को सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस डीलर से पूछताछ कर रही है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की बात कही है। मामला जिले के परबत्ता प्रखंड की सियादतपुर अगुवानी पंचायत का है। पीडीएस डीलर मनोज सिंह को बुधवार की रात करीब 12 बजे ग्रामीणों ने करीब 10 बोरी चावल के साथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। ऑटो से दुकानदार के पास भेजी जा रहा था चावल. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक सियादतपुर अगुवानी पंचायत के डीलर मनोज सिंह पीडीएस उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले चावल से कटौती कर चावल की कालाबाजारी करते हैं। कुछ ग्रामीण उसे रंगेहाथ पकड़ने के लिए रात को उसका इंतजार कर रहे थे।रात के अंधेरे में डीलर के घर से ऑटो पर चावल की बोरियों को लोड कर ले जाया जा रहा था, तभी कुछ ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने ऑटो सहित चावल को जब्त कर लिया है और मामले की जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दी है।शिकायत दर्ज कराने पर होगी कार्रवाई. परबत्ता के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने कहा कि मामले की जानकारी विभागीय अधिकारी को दी गई है। अधिकारी ने जांच कर आवेदन देने की बात कही है। आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।