खगड़िया/पसराहा थाना अंतर्गत बंदेहरा गांव निवासी राजीव कुमार रंजन उर्फ छोटू गुप्ता की दिनदहाड़े हत्या कर देने के मामले में तीन कुख्यात बांछित अपराधकर्मी को पसराहा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिससे बंदेहरा गांव में व्यवसाई वर्ग के लोगों ने राहत की सांस ली है। 21 जुलाई 2023 को ग्राम बरसम , थाना बसनहीं, जिला सहरसा से कौशल यादव पिता स्वर्गीय रविंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है। तो वही दिनांक 22 जुलाई 2023 को टिंकू यादव उर्फ संजीव कुमार एवं बबलेश यादव पिता स्वर्गीय रविंदर यादव दोनों का साकीम बंदेहरा, थाना पसराहा, जिला खगरिया को ग्राम गिद्धनी,, थाना जसीडीह, जिला देवघर, झारखंड से गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपित बंदेहरा गांव निवासी को पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास एसआई गोपाल प्रसाद तथा अकरम खान सभी थाना पसराहा एवं पुलिस अवर निरीक्षक फैजान अंसारी टेक्निकल सेल प्रभारी के संयुक्त सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Previous articleखगड़िया में चावल की कालाबाजारी:आधी रात को PDS डीलर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोचा, पुलिस को सौंपा
Next articleकहीं तिरंगा तो कहीं चंद्रयान-3 और राफेल के मॉडल की झांकी के साथ निकला ताजिया जुलूस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here