मोरकाही आपसी विवाद में भाई ने भाई को किया जख़्मी इलाज के दौरान मौत, एक व्यक्ति गिरप्तार
खगड़िया/मोरकाही थाना क्षेत्र के धरारी गांव के वार्ड नंबर 01 में आपसी विवाद में भाई ने भाई को किया जख़्मी इलाज के दौरान मौत वही जख़्मी व्यक्ति का पहचान स्व अवध प्रसाद सिँह के 60 वार्षिय पुत्र राजकुमार सिँह के रूप में बताया जा रहा है। मौके पर मोरकाही पुलिस को घटना के सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर जाँच में जूटा हुआ है. मौके स्थानीय लोगो के सहियोग से राजकुमार सिँह को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गया। पुलिस ने सव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया गया पोस्टमार्टम के सव को दह संस्कार के लिए परिजनों को सोप दिया गया है। वही मोरकाही पुलिस ने इस घटना में एक व्यक्ति को गिरप्तार कर लिए है जिसका पहचान धरारी गांव निवासी सिताराम प्रसाद सिँह के पुत्र नितीश कुमार के रूप में किया गया है ओर व्यक्ति को गिरप्तारी के लिए पुलिस छापा मारी कर रहें हैं जल्द से जल्द इस घटना में सामिल आरोपी को गिरप्तार कर लेंगे।

Previous articleपरबत्ता:- क्राइम खबर रिश्ते को किया कलंकित जमाई ने सास को किया हत्या, आरोपी जमाई घटनास्थल पर से फरार
Next articleअचानक रात को बिगड़ी तबीयत, आया था हार्ट अटैक; जीआरपी थाना में थे तैनात” खगड़िया के प्रशिक्षु एसआई की ड्यूटी के दौरान मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here