खगड़िया/ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के 30वां राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी जोरों पर है। राष्ट्रीय सम्मेलन 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बेगूसराय में होगी। सम्मेलन के मौके पर बेगूसराय में शिक्षा बचाओ देश बचाओ रैली आयोजित की जाएगी। इस सिलसिले में परबत्ता एआईएसएफ द्वारा बुधवार को आम कार्यकर्ता बैठक आयोजित की गई। मौके पर संगठन के राष्ट्रीय सम्मेलन का पोस्टर भी जारी किया गया। नगर पंचायत परबत्ता स्तिथ यूरेका कोचिंग सेंटर में एक बैठक आयोजित कर आगामी राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा की गई । बैठक को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के जिला सहसचिव चार्ली आर्या ने कहा कि इस बार का राष्ट्रीय सम्मेलन बेगूसराय में हो रहा है जो हम सभी खगड़िया वासी के लिए गर्व का विषय है। एआईएसएफ एक ऐतिहासिक छात्र संगठन है। यह देश का सबसे प्रथम और स्वाधीनता की लड़ाई में भाग लेने वाला एकमात्र छात्र संगठन है। उन्होंने कहा कि एआईएसएफ का 30वां राष्ट्रीय सम्मेलन 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बेगूसराय में होगी। चार दिवसीय इस सम्मेलन में देशभर से 500 से अधिक छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन में छात्र और शिक्षा से जुड़े सवालों को लेकर गहन चर्चा होगी और संगठन की आगामी कार्यनीति और रणनीति तय की जाएगी। 28 सितंबर को शहीद ए आजम भगत सिंह जयंती के मौके पर सम्मेलन की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा सम्मेलन के मौके पर एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पूरे बिहार से छात्र-छात्राएं शिरकत करेंगे। 28 सितंबर को दिन के 11 बजे जीडी कॉलेज से विशाल जुलूस निकाली करते हुए पुनः जी.डी कॉलेज में पहुंच शिक्षा बचाओ रैली में तब्दील हो जाएगी। जहां संगठन के राष्ट्रीय और राज्य स्तर के नेताओं के साथ करने आ रहे हैं। अंचल अध्यक्ष बिट्टू मिश्रा ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज या राष्ट्र के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक परिवर्तन के लिए पहली शर्त है। परंतु वर्तमान समय में शिक्षा अपने मूल उद्देश्यों से भटकती जा रही है। आज भी देश के छात्र-छात्राओं के बड़े हिस्से को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है। कॉलेज एवं विश्वविद्यालय में नियमित कक्षाएं नहीं चलती है। उन्होंने उपस्थित छात्रों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। मौके पर ऋषि कुमार, नीतीश कुमार,कृष्ण कुमार,सौरव कुमार,राजीव कुमार,नवीन मिश्रा,प्रशांत प्रियदर्शी, चार्ली आर्य आदि मौजूद थे।