खगड़िया/परबत्ता थाना क्षेत्र के सिराजपुर गांव में बदमाशों ने एक लकड़ी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना बीती देर रात की बताई जा रही है. मृतक सिरजापुर निवासी वेदानंद चौधरी का पुत्र 23 वर्षीय रितेश कुमार बताया जाता है. रितेश को बदमाशों ने उस वक्त निशाने पर लिया, जब वह घर से खाना खाकर 200 मीटर दूरी पर स्थित अपनी दुकान पर सोने के लिए पहुंचा था. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल से पहुंचे दो बदमाशों ने रितेश को कान के बगल में एक एवं सीने में दो गोली मार फरार हो गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रितेश को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. घटना का कारण मृतक का कुछ दूसरे युवकों के साथ चला आ रहा आपसी रंजिश को भी बताया जा रहा है. हलांकि थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया है कि सारे बिंदुओं की जांच एवं परिजनों के बयान पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और घटना में शामिल बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Previous articleपरबत्ता किशोरी की संदिग्ध मौत, ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी।
Next articleखगड़िया ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के 30वां राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी जोरों पर, 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बेगूसराय में. संगठन के राष्ट्रीय सम्मेलन का पोस्टर भी जारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here