खगड़िया/मड़ैया ओपी थाना क्षेत्र के मड़ैया-पसराहा सड़क मार्ग पर छितनिया मोड के पास गुरुवार की देर रात पुलिस ने एक ऑटो से 631 बोतल विदेशी शराब जब्त करते हुए ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया। मड़ैया पुलिस संध्या गस्ती में छितनिया मोड के पास थी, तभी पसराहा की ओर से आ रही एक ऑटो पर सवार दो व्यक्ति ने पुलिस को देख भागने लगा। भागते हुए दोनों व्यक्ति को देख पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया। जब ऑटो की तलाशी ली गई तो एक बोरे में 631 बोतल विदेशी शराब मौजूद था। थानाध्यक्ष विजय सहनी ने बताया कि दो अन्य व्यक्ति को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। ऑटो भी जब्त की।