खगड़िया/परबत्ता प्रखंड के परबत्ता नगर पंचायत के अलग-अलग गांव से टेम्पू चालक सहित चार व्यक्ति भागलपुर जिले के सुल्तानगंज आरथ जा रहे थे लेकिन शनिवार को देर रात नवगछिया की ओर से बिक्रमशिला महा सेतु पुल से कुछ ही दुरी पर हाइवा ने टेम्पू को जोड़दार टक्कर मारने से टेम्पू चालक सहित चार जख़्मी हो गया है वही जिसमे की तीन व्यक्तियों को घटनस्थल पर ही मौत हो गया है। वही मृतक व्यक्तियों का पहचान करना अरुण सिँह के पुत्र सुधर सिँह , नूरपुर गन्नी बैठा के पुत्र अंजीम बैठा, रहीमपुर मोड़ जानकीचक निवासी सोसो सिँह के पुत्र रंपूआ एवं वही जख़्मी व्यक्ति का पहचान जख़्मी करना स्व छोटे लाल सिँह के पुत्र सिंकेंद्र सिँह के रूप में बताया जा रहा है. मौके पर स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया की सभी व्यक्ति को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर लाया गया जिसमे की तीन व्यक्ति को डॉ ने मृत घोषित किया जिसमे की एक व्यक्ति जख़्मी जिसका इलाज किया जा रहा वही शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए प्रतिक्रिया किया वही पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिए अंतिम संस्कार के लिए वही हाइव ने भागने में सफल रहे। मौके पर परबत्ता पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मुकेश उर्फ मंटू कुमार ने बताया की सभी मृतक के परिजनों को क़ानून को उलंघन नहीं करना है क़ानूनी प्रक्रिया किया जा रहा है जल्द से जल्द सभी मृतक के परिजनों को मुहावजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

Previous articleTrabajo Atencion Clientes Casino Mazatlán, Sinalo
Next articleपरबत्ता आज कई दिग्गज नेता, अति पिछड़ प्रकोष्ठ का सम्मलेन:- राजद नगर पंचायत अध्यक्ष अली इमाम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here