खगड़िया जिला का प्रथम जिला सम्मेलन की शुरुआत कामरेड शिवसागर शर्मा के उद्घाटन भाषण से शुरू हुआ। कामरेड शिव सागर शर्मा ने उद्घाटन भाषण की शुरुआत भाजपा को 2024में गद्दी से उखाड़ फेंकने के साथ हुई। कामरेड शिवसागर ने कहा कि आज खगड़िया जिला में किसान महासभा पहला जिला सम्मेलन कर रहा है ये खुशी की बात है किसान महासभा के जुझारू अन्दओलन से समस्या से मुक्ति मिलेगी लेकिन देश में फासिस्ट निजाम के रहते ये लड़ाई बहुत ही कठिन है क्योंकि इस सरकार को भारत के संविधान में विश्वास नहीं है, इस सरकार को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है।इस सरकार की प्राथमिकता में देश के किसान, मजदूर, और नौजवान भी नहीं है। इन्हें खुशहाल किसान से नफ़रत है इसलिए खेती को भी बड़े पउंजईपत्तइ के हाथ सूपूर्द कर देश के आवाम को गुलाम बना कर रखना चाहती है। मणिपुर की घटना का चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मणिपुर घटना के पीछे डानी फेक्टर काम कर रहा है।30हजार एकड़ जमीन को कूकी आदिवासी से मुक्त कराने के लिए जाति हिंसा कराकर वहां के आदिवासी का विस्थापन कराकर आराम से जमीन हड़प लेना चाहती।पूरे देश में केन्द्र सरकार भूमि बैंक में भूमि किसानों से छीन कर कारपोरेट मित्रों को सौंप कर किसान को मजदूर और फिर मजदूर संशोधन कानून बनाकर गुलाम बना देना चाहती है।इसे बृहद फलक पर देख और परख सकते हैं। हम किसान महासभा के खगड़िया जिला के प्रथम सम्मेलन की सफलता के लिए शुभ कामनाएं देते हुए कहना चाहता हूं कि 2024का संकल्प ही सम्पूर्ण देश के जनगण के लिए शुभ संदेश होगा। सम्मेलन के पर्यवेक्षक का ललन कुमार के देखरेख में होगा ।आप नयी कमिटी बनायेंगे नयी उर्जा ग्रहण कर खगड़िया जिला के किसानों के हक हिस्से की हिफाजत करने में कामयाब होंगे। इस मौके पर शऐकरओं प्रतिनिधि साथियों के साथ साथ वरिष्ठ साथी का अभय कुमार वर्मा,का चन्द्र किशोर वर्मा,, दीपनारायण दास, परमानन्द पासवान, महेन्द्र सदा, सिकन्दर सिंह,सुधीर प्रसाद सिंह सिकन्दर शर्मा आदि साथी मौजूद रहे।

Previous articleपरबत्ता आज कई दिग्गज नेता, अति पिछड़ प्रकोष्ठ का सम्मलेन:- राजद नगर पंचायत अध्यक्ष अली इमाम।
Next articleपरबत्ता ग्रामीण डाक सेवक संघ ने एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here