खगड़िया/बेलदौर थाना क्षेत्र के घोरबथना गांव से एक ही रात में चार दुधारू गाय की अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में इतमादी पंचायत के वार्ड नंबर 1 घोरबथना गांव निवासी मो लुरी ने थाना में आवेदन दिया। 24 अगस्त के रात में बथान से दो देशी नस्ल की एवं पुत्र मो बबलू का एक गाय व मो फज्जो का एक बाछी की अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए थे।

Previous articleछात्र की हत्या के आरोप में केस दर्ज अस्पताल प्रशासन ने भी दिया आवेदन,इंजीनियरिंग कॉलेज के चौथे सेमेस्टर के छात्र
Next article15 हजार की आबादी वाले नवगठित नगर पंचायत बेलदौर में एक वर्ष से विकास ठप,प्रमाणपत्रों के लिए नगरवासियों को 33 किलोमीटर दूर गोगरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित नगर परिषद कार्यालय जाना पड़ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here