खगड़िया/पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत महदीपुर गांव में गुरुवार को एक पागल कुत्ते ने उत्पात मचाते हुए 8 बकरियों को काटकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसमें चार बकरी की मौत हो गई। बताते चलें कि महदीपुर आदर्श टोला के पास बकरी चारा कर रही थी। तभी अचानक एक आवारा कुत्ता भौंकते हुए दौड़कर आया और बकरियों पर हमला बोल दिया।बकरी को काटते देख महिला चिल्लाते हुए टोला की ओर भागी। हल्ला सुनकर आसपास के लोगों ने पागल कुत्ते को किसी तरह भगाया। इसकी सूचना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमन कुमार को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे वेटनरी डॉक्टर रवीश कुमार के द्वारा मृत बकरी का पोस्टमॉर्टम कर जांच रिपोर्ट भेजी गई है। पीड़ित पशुपालक वीणी देवी ने बताया कि हमलोग गरीब मजदूर हैं। बकरी पालन कर अपना गुजर बसर करते थे। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि मुअावजे को लेकर अंचलाधिकारी को सूचना दी गई है।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here