खगड़िया/परबत्ता प्रखंड मुख्यालय स्थित कबीर मोती दर्शन कॉलेज मैदान में 24 मई से आरंभ हो रहे रूद्र चंडी महायज्ञ की तैयारियों के अंतिम चरण में होने के दौरान इस आयोजन समिति के एक प्रमुख स्वयंसेवक चुनचुन दास के आकस्मिक निधन से आयोजन की तैयारियों को तत्काल झटका लगा है।हलांकि इस घटना के बावजूद परबत्ता गांव के सभी उम्र के स्वयंसेवक अपनी पूरी ऊर्जा के साथ इस आयोजन को सफल बनाने में लगातार मेहनत कर रहे हैं।आयोजन की तैयारियों के शुरुआती दौर में आयोजन में खर्च होने वाले धनराशि की व्यवस्था को लेकर समिति के सदस्यों के बीच चिंता की लकीरें देखी जा रही थी।लेकिन समय बीतने के साथ-साथ यह समस्या धीरे-धीरे कम होती चली गई।अब जबकि लगभग वित्त की व्यवस्था हो चुकी है तो इस आयोजन के उद्घाटनकर्ता के निर्धारण को लेकर सर्वसम्मति बनाने का प्रयास किया जा रहा है।इस मामले को लेकर अभी तक आयोजन समिति के सदस्यों में एकमत नहीं देखा जा रहा है।इस बीच कॉलेज फील्ड पर मुख्य मंडप,प्रवचनकर्ता का मंच तथा मूर्ति आदि लगाने का स्थान निर्धारित कर उसे अंतिम रूप से सजाया जा रहा है।इसके साथ साथ इस महायज्ञ के दौरान आयोजित होने वाली मेला को लेकर टॉवर झूला,ब्रेक डांस झूला,नाव झूला,ड्रैगन रेल आदि स्थापित कर दिया गया है।इस महायज्ञ के आरंभ होने के 1 सप्ताह पूर्व से ही लोग यहां की तैयारियों को देखने के लिए हजारों की संख्या में आना शुरू हो चुके हैं।

Previous articleभरतखण्ड: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों मे मारपीट एक जख़्मी सीएचसी भर्ती
Next articleपसहारा पागल कुत्ते ने 8 बकरियों को काटा, 4 की हुई मौत, मुआवजे के लिए सीओ को दी सूचना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here