खगड़िया जिले में वैसे तो मानसून काफी लेट से आई, मगर जब आई तो किसानों के चेहरों पर खुशहाली छा गई है। सोमवार को पिछले 24 घंटे में करीब 20 एमएम बारिश होने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। सबसे अधिक बारिश जिले के मानसी और गोगरी प्रखंड में हुई है। वहीं बारिश के दौरान सोमवार की सुबह अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 21 मवेशियों की झुलसकर मौत हो गई है। पहली घटना जिले के मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के समीप चक कमाल बासा की है। जहां अहले सुबह एक झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिरने से सैदपुर गांव निवासी पीड़ित किसान चौधरी मंडल के पुत्र बिट्टू मंडल की 16 बकरी और एक गाय की झुलसकर मौत हो गई। इस घटना में झोपड़ी पूरी तरह जलकर राख की ढ़ेर में तब्दील हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित पशुपालक किसान अपने बासा पर पहुंचा तो झोपड़ी राख के ढ़ेर में मिला। वहीं उसके मलवे के साथ सभी मवेशियों का शव मिला। बताया जाता है कि अहले सुबह बारिश के दौरान जिस झोपड़ी के अंदर बकरी और एक गाय थी और जलावन का ढ़ेर था, उसी पर आकाशीय बिजली गिर गई। पीड़ित किसान ने बताया कि रात में बासा से अपने घर पर चले गए थे। हर रोज की तरह आज भी अहले सुबह आसपास के कुछ किसान अपने बासा पर पहुंचे तो मेरे बासा से धुआं उठ रहा था। जब मुझे जानकारी मिली तो बासा पर पहुंचकर देखा कि झोपड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई है और झोपड़ी के अंदर खूंटे से बंधी 16 बकरी और एक गाय की झुलसकर मौत हो गई है।