खगड़िया/परबत्ता प्रखंड के क्षेत्र उदयपुर गांव में गुरुवार को देर शाम को एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। मौके पर परिजनों ने देखा तो युवक को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। मौके पर युवक का पहचान उदयपुर निवासी बाबू लाल साह के पुत्र शुभम कुमार के रूप में किया गया है। बताते चले की प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है वही युवक शादी करना चाह रहा था लेकिन परिजनों के द्वारा मना करने के बाद युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। मौके पर ग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया। मौके पर डॉक्टर कुमार आशुतोष ने बताया कि इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया गया है।