खगड़िया जिले के प्रखंड के आईटी भवन में बुधवार को दिव्यांग जनों के लिए शिविर का आयोजन किया गया. एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया था. वहीं दिव्यांगता प्रमाण पत्र सहित अन्य जांच के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया. मौके पर बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार के सौजन्य से जिला प्रशासन के निर्देश पर दिव्यांग जनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर मे दिव्यांगजनों के उचित प्रमाण पत्र की जांच की गई. साथ हीं उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर कृत्रिम अंग विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र गोपाल ने बताया कि भारतीय कृत्रिम निर्माण निगम लिमिटेड कानपुर के द्वारा दिव्यांगजनों को अलग-अलग यंत्र एवं जरूरत के हिसाब से कृत्रिम अंग वितरित किया जाएगा.खगड़िया शिविर में 149 दिव्यांगजनों का किया गया रजिस्ट्रेशन, जिला प्रशासन के निर्देश पर दिव्यांग जनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन जिसके लिए दिव्यांगता प्रतिशत के हिसाब से अलग-अलग वर्गों में करीब 149 दिव्यांगजनों का रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक किया गया है और जल्द ही उपकरण वितरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा तिथि निर्धारित की जाएगी।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here