खगड़िया में एक अनियंत्रित टैंकर ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे उस व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना शुक्रवार की सुबह जिले के चौथम थाना क्षेत्र स्थित उसराहा पुल के पास की है। मृतक की पहचान गोगर प्रखंड के बलतारा पंचायत स्थित झाझा गांव के वार्ड संख्या-8 निवासी स्व. भिखारी यादव के 55 वर्षीय श्रवण यादव के रूप में हुई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी। फिर सदर अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। चौथम के थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने कहा कि सुबह एक्सीडेंट में एक पशुपालक की मौत हुई है। आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी। सदर अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराने आए मृतक के भतीजे धिरेन यादव ने कहा कि श्रवण यादव अहले सुबह अपने पशुओं को लेकर उसराहा पुल के रास्ते गांव लौट रहे थे। तभी पीपल पेड़ के समीप पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित टैंकर ने कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक पशुपालन कर अपनी आजीविका चलाते थे, परिजनों ने मुआवजा देने की मांग की है।

Previous articleमानसी :- मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, अवैध हथियार बनाते हुए एक धराया
Next articleमहेशखूंट में ट्रेन के चपेट में आई महिला की मौत के 24 घंटे बाद शव की पहचान कर ली गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here