खगड़िया/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी शंभू यादव की पुत्री 12 वर्षीय रिचा कुमारी की सोमवार को सुबह की अर्घ्य के दौरान डूबने से मौत की खबर है. बताया जाता है कि छठ पूजा के दौरान वे अपने परिवार के लोगों के साथ सलारपुर गंगा घाट पर सुबह अर्घ्य देने गयी थी. वहीं अर्घ्य देने के क्रम में वे गहरे पानी में चली गई और डूबने से उनकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों के मदद से बच्ची के शव को पानी से बाहर निकाला गया. घटना की सूचना परबत्ता थाना की पुलिस व अंचलाधिकारी को दिया गया. सूचना मिलते ही परबत्ता के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र पाल व अंचलाधिकारी चंदन कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना पर स्थानीय जिप सदस्य जयप्रकाश यादव ने मृतक के परिवार प्रति शोक संवेदना प्रकट किया है. बताते चलें कि प्रशासन के द्वारा घोषित छठ घाटों की सूची में यह घाट शामिल नहीं था. बताया जाता है कि सलारपुर घाट खगड़िया व भागलपुर जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में पड़ता है और इस घाट की सलारपुर गांव से लगभग चार से पांच किलोमीटर की दूरी है. जो गंगा की मुख्य धारा है और सलारपुर गंगा घाट पर श्रद्धालुओ़ की काफी भीड़ रहती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन की तरफ से घाट पर कोई दंडाधिकारी, गोताखोर की व्यवस्था नहीं किया गया था. बावजूद इसके कि सलारपुर गंगा घाट पर छठ पर्व में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. लेकिन यह छठ घाट प्रशासन के सूची में दर्ज नहीं है. इधर घटना के बाद एसडीओ अमन कुमार सुमन, डीएसपी रमेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं उन्होंने कहा कि सरकारी प्रावधानों के मुताबिक मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा. घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।