खगड़िया जिले मांगुर एक ऐसी मछली जिसपर देश में बैन लगा हुआ है. इस मछली को खाने से कैंसर हो जाने की बात कही जाती है. इसी वजह से इस मछली पर बैन लगा हुआ है. लेकिन बैन के बावजूद खगड़िया जिले के सभी प्रखंड के बाजार में खुलेआम मांगुर मछली को बेचा जा रहा है. ना तो किसी कानून का डर है ना किसी प्रशासन की परवाह है. खगड़िया जिले के सभी प्रखंड के मछली बाजार में मांगुर मछली की होड़ लगी हुई है, और जिंदा मछली के नाम पर लोगों को मौत परोसी जा रही है. मांगुर मछली का व्यापार खगड़िया जिले के सभी प्रखंड के मछली बाजार में प्रतिदिन कैंटरो में मछलियों को लाकर बेचा जा रहा है.