खगड़िया/परबत्ता प्रखंड के परबत्ता नगर पंचायत मे गुरुवार को देर सुबह परबत्ता तांती टोला गांव मे चेरमैन प्रतिनिधि अर्चना कुमारी, वार्ड पार्षद जनप्रतिनिधि विकाश कुमार, पूर्व सरपंच योगेंद्र साह आदि ने दो दिवस्य संत सम्राट सतगुरु कबीर साहब प्रगट दिवस के सत्संग का फीता काट कर उद्धघाटन किया है. मौके पर रामधन दास ने बताया की इस सत्संग मे वैशाली जिले से महंत कृपा राम शंकर पधार है। वही ओम प्रकाश तांती, पवन दास, दिनेश दास, बीरेंद्र दास आदि ने स्थानीय ग्रामीणों ने सत्संग को सुनकर मभावक हो गया है।

SOURCEYogendra Sah etc. have inaugurated the satsang of the two
Previous articleपरबत्ता उपा अध्यक्ष कैलाश यादव के अध्यक्षता मे नगर पंचायत के अध्यक्ष मो0 अली इमाम को मनोनीत किया गया।
Next articleखगड़िया भीषण सड़क हादसा:कार-बाइक की टक्कर में दो चचेरे भाई व ट्रैक्टर पलटने से उसी के नीचे दबकर चालक की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here