खगड़िया जिला के सदर प्रखंड के क्षेत्र बेला सिमरी पंचायत में बिजली की तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौंत हो गई, वही मृतक का पहचान बेला सिमरी वार्ड नं० 5 निवासी स्व0 भोला सिंह के पुत्र अशोक सिंह के रूप मे किया गया है। बताया जा रहा है कि अशोक सिंह लकड़ी काटने और फाड़ने का काम करके अपने परिवार व अपना भरण पोषण करता था, इसी काम से वह कल 27 जनवरी 2023 शुक्रवार को लकड़ी काट कर पानी पीने बेला सिमरी के हीं बालदेव चौरसिया के बगान में गया था, जहां नंगी तार की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। उनकी मृत्यु की खबर आग की तरह फैल गई, उन्हें देखने लोग दौड़ कर भागे जिससे उनके घर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी पड़ी, बेला सिमरी के ग्राम प्रधान अनिल कुमार उर्फ सुगन महतो ने गहरा शोक व्यक्त किया है, इघर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आपको यह भी बता दें कि अगर किसी ग्रामीण का बिजली बिल बकाया रहता है तो उसके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया जाता है और जब कोई चोरी का लाइन लेके उपयोग करता है तो उस वक्त बिजली विभाग गहरी नींद में सो रही होती है, इसमे बिजली विभाग की लापरवाही कहें या फिर कुछ और….?

Previous article
Next articleपरबत्ता में छात्र की डूबने से मौत:प्रतिमा विसर्जन के दौरान पांव फिसला, गहरे पानी में समाया; 1 फरवरी से देने वाला था इंटर एग्जाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here